नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक लेख ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है। इस लेख की चंद लाइनों को लेकर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उदयपुर के राजा लक्ष्य सिंह मेवार ने खूब निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने लेख में वर्तमान व्यापार और बाजार परिदृश्य पर विचार प्रस्तुत किए थे। राहुल के विचार बीजेपी और एनडीए सरकार को पसंद नहीं आए। आइए जानते हैं दीया कुमारी और सिंधिया सहित बाकी लोग राहुल पर इतना निशाना क्यों साध रहे हैं?
राहुल गांधी ने लेख में ऐसा क्या लिखा जो भड़क गए शाही परिवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीया कुमारी ने घेर लिए !
parmodkumar