बुलेट और थार को लेकर हरियाणा के डीजीपी ने ऐसा क्या कह दिया?

parmodkumar

0
2

चंडीगढ़: हरियाणा में आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड के बाद राज्य के नए डीजीपी बने ओपी सिंह सुर्खियों में हैं। बुलेट और थार पर दिए गए उनके बयान की पूरे देश में चर्चा हो रही है। ओपीएस ने कहा है कि आजकल अपराधी और युवा जिस तरह की गाड़ियां चलाते हैं। वह उनकी सोच को दिखाती है। डीजीपी ने कहा कि जिसके पास भी थार है, उसका दिमाग जरूर खराब है। डीजीपी ने कहा कि थार मालिक स्टंट करते हैं, और ये स्टंट अक्सर दूसरों के लिए खतरनाक होते हैं। उन्होंने कहा कि आज थार सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट बन गई है। 1992 बैच के आईपीएस ओपी सिंह अपने बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले ओपी सिंह इस बयान के लिए पूरे देश भर की सुर्खियों में आ गए हैं।


डीजीपी बोले-बनाएंगे एक लिस्ट

ओपी सिंह का कहना है कि जिनके पास थार या बुलेट मोटरसाइकिल है, वे दिखाना चाहते हैं कि वे अलग हैं या दबंग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एसीपी केlkबेटे ने भी एक थार से एक आदमी को कुचल दिया था। अब हम उन पुलिस अधिकारियों की लिस्ट बनाएंगे जिनके पास थार है, क्योंकि जिसके पास भी थार है, उसका दिमाग ज़रूर खराब है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अब ऐसे बर्ताव पर रोक लगाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जिनके पास थार है, वे सोचते हैं कि वे सड़क पर जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे दूसरों पर दादागिरी करके कैसे बच सकते हैं?

डीजीपी ने कहा अब चलेगा डंडा
डीजीपी ने कहा कि थार और बुलेट मोटरसाइकिल युवाओं और अपराधियों के बीच स्टेटस सिंबल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सोच समाज के लिए खतरनाक है क्योंकि यह अपराध और लापरवाही से गाड़ी चलाने को बढ़ावा देती है। पुलिस चीफ ने साफ कहा कि जो भी इन गाड़ियों का गलत इस्तेमाल करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के डीजीपी के बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग उनके इस विचार का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे क्लासिस्ट और पक्षपातपूर्ण बता रहे हैं। डीजीपी का कहना है कि उनका मकसद किसी खास गाड़ी या व्यक्ति को टारगेट करना नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी से गाड़ी चलाने के बारे में जागरूकता फैलाना है। ओपी सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते में जीजा है। वह हरियाणा में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।