आज के समय में हर छात्र हायर एजुकेशन हासिल करते है। हालांकि बड़े कॉलेज-यूनिवर्सिटी की फीस बहुत अधिक होती है। ऐसे में छात्रों के लिए एजुकेशन लोन बेहद काम आता है। स्टूडेंट्स को उनकी शिक्षा के लिए बैंक लोन देते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी एजुकेशन लोन ऑफर करता है। एसबीआई स्टूडेंट एक टर्म लोन है। जो भारतीय नागरिकों को देश और विदेश में हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए दिया जाता है। आइए जानते हैं एसबीआई के स्टूडेंट लोन के बारे में यूजीसी/आईएमसी/सरकार द्वारा अनुमोदिक कॉलेजों/यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर आदि। इसके अलावा स्वायत्त संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम आदि संचालित नियमित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल है। यूजीसी/आईएमसी/सरकार द्वारा अनुमोदिक कॉलेजों/यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर आदि। इसके अलावा स्वायत्त संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम आदि संचालित नियमित डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल है। इनके अलावा नागर विमानन/नौवहन/संबंधित नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा अनुमोदित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग आदि जैसे नियमिग डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए लोन उपलब्ध है। प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले नौकरी उन्मुख पेशेवर/तकनीकी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम/स्नातकोत्तर डिग्री, एमसीए, एमबीए, एमएस आदि डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए लोन दिया जाता है। चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स, लंदन में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट आदि द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के लिए एसबीआई स्टूडेंट लोन दिया जाता है। छात्र भारत में पढ़ाई के लिए 50 लाख तक और विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं।