Railofy ने रेल में सफर करने वाले ग्राहकों के लिए नई सर्विसेज के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। इस नई सर्विस के तहत, यूजर्स रियल-टाइम PNR स्टेटस और ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारी वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। इन फीचर्स को
खासतौर पर ट्रेन यात्रियों की मदद के लिए लॉन्च किया गया है।
Railofy के फाउंडर्स रोहन डेढ़िया, वैभव सरफ और ऋषभ सांघवी ने कहा, ‘एक ट्रेन पैसेंजर को बहुत सारी जानकारी का ध्यान रखने की जरूरत होती है। यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए मल्टीपल ऐप्स और वेबसाइट्स पर लॉगइन करना होता है। हम इस नए फीचर के साथ सिंगल प्लैटफॉर्म पर ही सारी सुविधाएं लाकर एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इस सुविधा के साथ देशभर में ट्रेन यात्रियों का ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर होगा।’
सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस पर +91 98811 93322 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद चैटबॉक्स ओपन कर PNR नंबर भेजना होगा। इतना करने के बाद बॉट के जरिए आपको कन्फर्मेशन रिप्लाई मिलता है। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी अपडेट्स मिलनी शुरू हो जाएंगी।