व्हाट्सएप कॉल लॉग…रिश्वत मांगने के सबूत, IPS पूरन कुमार के गनमैन के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

parmodkumar

0
17

चंडीगढ़/रोहतक (सत सिंह)हरियाणा के आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड में बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहतक पुलिस ने हरियाणा के IG के सहयोगी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के साथ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। अपने गनर सुशील कुमार को रिश्वत मांगने के मामले के अरेस्ट किए जाने के बाद ही आईपीएस वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या की थी। अब हरियाणा पुलिस ने रोहतक दिवंगत आईजीपी वाई पूरन कुमार के सहायक सब-इंस्पेक्टर और सहयोगी सुशील कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोपपत्र दाखिल किया है।

रोहतक कोर्ट में फाइल की गई चार्जशीट में पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप कॉल लॉग और लेन-देन से जुड़े सुरागों सहित डिजिटल ट्रेल्स को सुशील को ऐसी गैर-कानूनी गतिविधियों से जोड़ने वाले मुख्य सबूत के तौर पर बताया है। यह मामला तब सामने आया जब एक शराब व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि सुशील ने आईजी के नाम का इस्तेमाल करके पैसे मांगे थे। इसके बाद ही पुलिस सुशील को अरेस्ट किया था। तब से सुशील को बेल नहीं मिली है। अब पुलिस ने कहा है कि वह कथित तौर पर विवादों या लंबित शिकायतों में शामिल लोगों को टारगेट करता था। पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने या उनके मामलों में सपोर्ट देने के बदले में रुपये मांगता था।