बढ़ सकते हैं गेहूं के रेट, किसान कर रहे स्टॉक, मंडी में 40 फीसदी कम गेहूं!

Parmod Kumar

0
156

उत्तर भारत में गेहूं की आवक मंडियों में शुरू हो चुकी है लेकिन इस बार गेहूं बिकने के लिए कम आ रहा है, इसका कारण ये है कि इस बार किसानों को गेहूं के रेट बढ़ने की उम्मीद है, किसान गेहूं का स्टॉक अपने घरों में कर रहे हैं, सरकार से ज्यादा रेट में आढ़ती गेहूं की खरीद कर रहे हैं, इसके पीछे कारण ये माना जा रहा है इस बार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के चलते भारत ने कई देशों से गेहूं का सौदा किया है, इसलिए व्यापारी मान रहे हैं कि आने वाले समय में गेहूं के रेट डबल हो सकते हैं, इसको लेकर ही किसान अब स्टॉक करने लगे हैं, सिरसा मार्किट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता का कहना है कि इस बार 40 फीसदी गेहूं कम आ रहा है, किसान स्टॉक करने लगे हैं, सिरसा में होती है सबसे ज्यादा गेहूं की आवक, राजस्थान और पंजाब की मंडियों में भी गेहूं आ रहा है, हरियाणा का प्रशासन बॉर्डर के इलाकों में चेकिंग का रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह