हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली हलके के गांव फग्गू में आज किसानों ने गेहूं के बड़े ढेर को पकड़ा, इस ढेर का कोई मालिक नहीं मिला, दरअसल यहां उत्तर प्रदेश सरकार के बैग में गेहूं लाकर यहां उसे खाली किया जा रहा था, उसके बाद इस गेहूं को हरियाणा के बैग में भरा जा रहा था, ये मोटा खेल खेला जा रहा है, सरकार को चपत लगायी जा रही है, लॉक डाउन में जहां किसानों का गेहूं सरकार खरीद नहीं रही है वहीं दूसरे राज्यों से गेहूं लाकर यहां घोटाला किया जा रहा है, किसान नेताओं ने मांग की है कि इस पुरे मामले की जांच की जाये, देखिये ये रिपोर्ट