गेहूं: सीजन का पीक, मंडियां खाली, गेहूं का स्टॉक, खेतों से खरीद!

Parmod Kumar

0
158

गेहूं की खरीद का सीजन पीक पर चल रहा है, लेकिन मंडियां खाली है, इसकी तीन बड़ी वजह हो सकती है, पहली: इस बार गेहूं की आवक कम हुई है, मौसम की मार से झाड़ कम है, जितना आया, खरीद लिया गया और समय पर लिफ्टिंग हो गयी, दूसरी: किसानों ने गेहूं के दाम बढ़ने की उम्मीद से उसका स्टॉक कर लिया, इंटरनेशनल मार्किट में गेहूं के रेट बढ़ सकते हैं, इसलिए गेहूं मार्किट में नहीं आ रहा है, तीसरी: इस बार शुरूआती दौर से ही प्राइवेट खरीद हो रही है, व्यापारी, किसानों से सरकारी रेट यानी रुपये 2015 से ज्यादा दाम दे रहे हैं, किसान को तीन दिन पेमेंट का इंतज़ार नहीं करना पड़े इसलिए नकद भुगतान हो रहा है, इन तीनों में से वजह कोई भी हो, लेकिन गेहूं मंडी में नहीं है, मंडी में काम की तलाश में आया मजदूर खाली बैठा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह