मार्च महीने में एकाएक तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है, इससे गेहूं की फसल प्रभावित होगी वहीं इसके उत्पादन में भी दस से लेकर पंद्रह प्रतिशत का असर पड़ेगा, कृषि वैज्ञानिकों का कहना है इस समय गेहूं का दाने में दूध का विकास होता है, ऐसे में ज्यादा गर्मी से दाना सिकुड़ने लगता है, जिसका असर उत्पादन पर पड़ेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=H0pyoTcCj0g&t=121s&ab_channel=TheSadaknama