Maruti Swift का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है जो मौजूदा कार से ज्यादा स्पोर्टी और अपडेटेड फीचर्स वाला होगा। कंपनी ने हाल ही में मारुति स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है जिसके बाद इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने की रिपोर्ट सामने आ गई है। कंपनी ने अभी तक न्यू मारुति स्विफ्ट के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, New maruti Swift 2023 को दिसंबर में पेश करने के बाद जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले करके लॉन्च कर सकती है। मारुति स्विफ्ट अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके डिजाइन को अपडेट करके इसके स्पोर्टी फील को बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिसके लिए कंपनी इसके बोनट, फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में बड़ा परिवर्तन करने वाली है। इसके अलावा इसके फ्रंट में नए क्रोम ग्रिल के साथ नए डिजाइन के डीआरएल को दिया जाएगा जो रात के वक्त इस कार को आकर्षक बनाने का काम करेंगे। New Maruti Swift 2023 के एक्सटीरियर के अलावा कंपनी इसके इंटीरियर में भी काफी बदलाव करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके डैशबोर्ड के डिजाइन को और ज्यादा स्लीक बनाते हुए इसमें नए एडवांस फीचर्स को जोड़ा जाएगा। कार के एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाले 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साइज को बढ़ाकर 9 इंच किया जा सकता है। जिसके साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो, वॉयस कमांड के अलावा सुजुकी कार कनेक्टेड कार टेक को दिया जा सकता है। इसके अलावा ऑटो एसी, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, हिल होल्ड असिस्ट, 4 एयरबैग, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, नए डिजाइन की सीट, रियर सीट पर 12 वोल्ट का यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने न्यू मारुति स्विफ्ट 2023 की कीमत को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत मौजूदा कार से 50 हजार से 75 हजार रुपये तक ज्यादा होने वाली है।
New Maruti Swift कब हो सकती है लॉन्च, क्या हो सकती है कीमत, फीचर्स
Parmod Kumar
- Advertisement -

















































