कांग्रेस ने राज्यसभा में भेजने की बात कही तो सीएम ने चार करोड़ का चला दांव !

parmod kumar

0
102

कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर पार्टी के पास पर्याप्त विधायक होते तो वह विनेश को राज्यसभा भेजते। मगर हुड्डा का यह दांव उल्टा पड़ता दिखाई पड़ रहा है। विनेश के फोगाट के ताऊ ने ही इसे राजनीतिक स्टंट बताया। वहीं, इनेलो ने हुड्डा पर निशाना साधा है। इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा की मांग राजनीति से प्रेरित है, पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड जीतकर देश को गर्वित किया तो उस समय हुड्डा ने नीरज को राज्यसभा में भेजने के बजाय अपने बेटे को राज्यसभा क्यों भेजा।

 

सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा कि जब आप सरकार में थे तो गीता और बबीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा। खेल नीति के अनुसार मेडल जीतने के बाद गीता और बबीता को डीएसपी क्यों नहीं बनाया। वहीं, ओलंपिक में हरियाणा के अन्य खिलाड़ियों ने भी पदक जीता है, मगर उन्हें राज्यसभा भेजने की बात क्यों नहीं की। पिछले साल पहलवानों के आंदोलन में विनेश ही आंदोलन का बड़ा चेहरा थीं। पहलवानों ने महीनों तक दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया था।