राशन कार्ड को लेकर मचे बवाल पर प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट तो लोगों ने कहा- झूठ ना फैलाइए मैडम

Parmod Kumar

0
190

राशन कार्ड को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। पहले ऐसी खबरें सामने आई कि सरकार अब नए मानकों के आधार पर राशन कार्ड देगी और जो इन मानकों में शामिल नहीं हैं वो जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड जमा करवा दें, अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी। इस खबर के प्रसारित होने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया। हालांकि सरकार की तरफ से इस खबर को फर्जी बताते हुए कहा गया कि ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है, जो नियम पहले से चल रहे थे उसी के तहत ही राशन कार्ड बनेंगे और वैध होंगे! राशन कार्ड के मानक की फर्जी खबर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर दिया। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि “जमीन होना, पक्का मकान, मुर्गी पालन- गौ पालन, शासन से पेंशन आदि” जैसे नियम लगाकर राशन कार्ड सरेंडर करवाना व वसूली की धमकी देना शर्मनाक है। महंगाई आसमान पर है व कमाई पाताल में, ऐसे में जरूरतमंदों पर ये गहरा आघात है, चुनावभर राशन वोट मशीन था और अब इसे सरकार वसूली यंत्र बना रही है।’