दिवाली पर चार पहिया वाहनों को नाके लगाकर प्रतिबंधित किया गया था। पुलिस ने दूसरे रूट से जाने को कहा तो बैरिकेड पर गाड़ी चढ़ा दी। एसआई को गालियां दीं। आरोपी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दिवाली पर पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन के साथ नाके लगाकर चार पहिया वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद एक व्यक्ति ने पुलिस के रोकने के बावजूद गुस्से में कार बैरिकेड पर चढ़ा दी और ड्यूटी पर तैनात एसआई से मारपीट की। थप्पड़ जड़े। वर्दी तक फाड़ दी। एसआई की शिकायत पर गाड़ी चालक महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया।
रविवार शाम पांच बजे मसानी चौक पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए नाका लगाया गया था। नाके पर एसआई उज्ज्वल कुमार तैनात थे। उन्होंने शिकायत में बताया कि गांव मेघनवास की तरफ से एक सफेद रंग की आल्टो कार नाके पर आई। गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया और कहा कि बाजार में भीड़ होने के कारण नाके लगाए गए हैं।
रविवार शाम पांच बजे मसानी चौक पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए नाका लगाया गया था। नाके पर एसआई उज्ज्वल कुमार तैनात थे। उन्होंने शिकायत में बताया कि गांव मेघनवास की तरफ से एक सफेद रंग की आल्टो कार नाके पर आई। गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया और कहा कि बाजार में भीड़ होने के कारण नाके लगाए गए हैं।
शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक है। गाड़ी चालक ने कहा कि हमें सतनाली की तरफ जाना है तो एसआई ने उन्हें माजरा चुंगी होते हुए जाने के लिए कहा। इतना कहते ही गाड़ी चालक भड़क गया और उसने अपनी गाड़ी सीधे बैरिकेड पर चढ़ा दी और यहीं से जाने को लेकर अड़ गया और गालियां देनी शुरू कर दीं।
उज्जवल ने कहा, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी साथ ही उसकी वर्दी फाड़ दी और थप्पड़ मारे। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में ही गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव नंगला सतनाली के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।