पत्नी छोड़कर गई तो 34 साल का जीजा कर रहा 15 साल की साली से शादी, मामला दर्ज

Parmod Kumar

0
516

लड़की से दोगुनी उम्र के जीजा के साथ साली की शादी की जा रही थी। दरअसल हरियाणा के जिला पानीपत के सनौली खुर्द में एक पिता अपने दामाद से ही 15 साल की नाबालिग बेटी का विवाह कर रहा था। 6 साल की बच्ची की देखभाल के लिए 15 वर्ष की मौसी को मां बनाया जा रहा था। शादी इसलिए की जा रही थी क्योंकि बड़ी बेटी दामाद को छोड़ कर भाग गई थी। चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना मिलने पर महिला सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। फिर कोर्ट में बयान दर्ज कर लड़की को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से वापस परिवार को सौंप दिया है। वहीं बाल विवाह रुकवाने की सूचना मिलने के बाद कांधला उत्तर प्रदेश से आ रही बारात नहीं पहुंची। पिता ने बताया कि उसके 7 बच्चे हैं, इसमें 5 लड़की और 2 लड़के हैं। सबसे बड़ी 22 साल की बेटी दामाद और तीन बच्चों को छोड़कर घर से चली गई। तीनों बच्चों की उम्र क्रमश: 6,4,2 साल है। बच्चे छोटे हैं इसलिए सबसे छोटी 15 वर्षीय बेटी की शादी कर रहे थे, कि बच्चों का पालन-पोषण हो सके। दूसरा लड़के का परिवार भी अच्छा था। बीच वाली तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि परिवार पूरी तरह से अनपढ़ है। 15 वर्षीय लड़की भी स्कूल नहीं गई, उसने उूर्द पढ़ी है। उन्होंने कोर्ट व मेरे कार्यालय में भी ये बयान दिए हैं कि अनपढ़ है, इसलिए इन नियमों का नहीं पता। कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने शादी पर रोक लगा दी है। इसके बाद सीडब्ल्यूसी के माध्यम से लड़की को घर वालों के पास ही भेज दिया है।