किस बोर्ड में हुआ किस अभ्यर्थी का इंटरव्यू, ऐसे सामने आएगा CGPSC फर्जीवाड़े का सच !

parmod kumar

0
24

 सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृतपाल खलको और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला सहित छापे के जद में लोगों को समन जारी किया है। इसमें सभी को बयान दर्ज कराने के लिए वीआईपी रोड स्थित सीबीआई के दफ्तर बुलाया गया है।

 

भिलाई में अमृतपाल खलको के घर करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई। खलको उसकी पत्नी, पुत्र निखिल और पुत्री नेहा का बयान भी लिया गया। साथ ही पीएससी में चयनित नेहा और निखिल के शैक्षणिक प्रमामपत्र, लैपटाप और अन्य दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इसकी जांच करने के बाद पीएससी में चयनित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

 

2021 की सीजीपीएससी की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने वाले नेहा ने 13वां और निखिल ने 17वां स्थान के साथ ही बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के पुत्र का डिप्टी कलेक्टर के साथ ही पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह के परिवार और रिश्तेदारों में पांच लोगों का चयन हुआ है।