हरियाणा में नौकरियों की लड़ाई किसने लड़ी? अनिल नागर-रोबिन शामडी जैसे सरगना नपेंगे!

Parmod Kumar

0
742

हरियाणा विधानसभा में इस बार नौकरियों में फर्जीवाड़े का मुद्दा खूब छाया, इसको लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ, अब सरकार इस केस को जांच तक लेकर जाएगी, बड़ा सवाल ये है की आखिर ये लड़ाई किसने लड़ी? ये लड़ाई लड़ी आईसीएस कोचिंग सेंटर ने, जब जब स्टूडेंट्स के साथ नौकरियों में धोखा हुआ यानी पेपर लीक, नॉर्मलाइजेशन, नौकरियों में फर्जीवाड़ा, एक दूसरे की जगह पर एग्जाम देना, ओएमआर सीट खाली छोड़कर आना, सभी मुद्दों को लेकर आईसीएस ने पुरे हरियाणा की सड़कों पर इस लड़ाई को लड़ा, ज्ञापन भी सौंपे, आज इसी का परिणाम है सरकार नौकरियों में बड़ा सुधार करने जा रही है, जब जब भी हरियाणा या आसपास के राज्यों में नौकरियों में लिस्ट आउट होती है उसमे आईसीएस कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स की दस्तक रहती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह