किसका होगा ऐलनाबाद, चुनाव का निचोड़, सर्वे में अ’भय’ की सरदारी!

Parmod Kumar

0
587
हरियाणा का ऐलनाबाद उपचुनाव करीब 80 परसेंट मतदान के साथ सम्पन्न हो गया है, इस चुनाव में भारी विरोध के बावजुद बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार वोट लेते हुए दिख रहे हैं, कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी लेकिन जमानत बच जाएगी, कांग्रेस को 27 हजार वोट आते दिखाई दे रहे हैं, अभय चौटाला जो की इस चुनाव के शुरू होते ही पहले नंबर पर थे, चुनाव के अंतिम दिन तक पहले नंबर पर बरकरार रहेंगे, उनको 70 से लेकर 72 हजार वोट मिल रहा है, ऐसे में अभय चौटाला करीब 20 हजार वोट से लीड करेंगे, इस चुनाव में जो मुद्दे हावी रहे, क्या समीकरण रहे, इस चुनाव में किसान आंदोलन का भी बड़ा असर दिखाई दिया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह