हरियाणा के सिरसा में जल निकासी व्यवस्था की पोल एक ही बरसात ने खोलकर रख दी है, ये प्री मानसून की बरसात थी जिसका पानी अभी तक बाजारों में घूम रहा है, अगर मानसून की बरसात कुछ दिनों में शुरू होगी तो स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाइये, बरसात आये 30 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन जलभराव अभी भी है, एक वार्ड के लोगों ने तो पार्षद से नाव देने की मांग की है, आखिर कौन लेगा इस शहर की सुध, कैसे लगा सिटी में जाम, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह






































