क्यों नहीं मिल पाते भाव, किसानों का मटर 15 रुपये, व्यापारी से आमजन तक 40 रुपये, देखिये

Parmod Kumar

0
401
हरियाणा के सिरसा जिले के विभिन्न ऐसे गांव हैं जहां किसान सब्जी की खेती करते हैं, किसानों का कहना है किसान की सब्जी मंडी में बहुत कम रेट पर बिकती है और आम जन तक पहुंचते समय रेट दुगने हो जाते हैं, इसी लम्बे गेप के लिए आज सड़कों पर लड़ रहा है, देखिये आज सड़कनामा की टीम ऐसे किसान के पास पहुंची जिसने मटर की खेती की है, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह