होम Amit Shah मेघालय में BJP ने क्यों तोड़ा गठबंधन? अमित शाह ने गुरवार को... तूरा (मेघालय): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरवार को एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मेघालय में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने NPP से अपना गठबंधन तोड़ दिया ताकि वह सभी 60 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सके और मजबूत बनकर उभर सके। नॉर्थ तूरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा करते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘राज्य में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के कारण, 2022-23 में घाटा 1849 करोड़ रुपये था। यह मेघालय जैसे छोटे राज्य के लिए एक बड़ी राशि है।’
‘मेघालय देश में सबसे धीमी गति से विकास कर रहा’
शाह ने कहा, ‘आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय देश में सबसे धीमी गति से विकास कर रहा है। बीजेपी को राज्य में एक मजबूत पार्टी बनाएं और हम भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे।’ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) सरकार का हिस्सा रह चुकी बीजेपी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में सभी 60 सीट पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने मेघालय में गठबंधन (NPP के साथ) तोड़ा ताकि बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ सके और एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर सके।’
‘सूबे के 21 लाख लोग मुफ्त अनाज का लाभ उठा रहे हैं’
क्षेत्र के लिए केंद्र द्वारा की गई विकास पहल को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम-डिवाइन योजना 6,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गई है। शाह ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर हम राज्य में सरकार बनाने में सक्षम होते हैं तो मेघालय पीएम-डिवाइन योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा। मेघालय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 21 लाख लोग मुफ्त अनाज का लाभ उठा रहे हैं। करीब दो लाख किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी गारो क्षेत्र में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में काम करेगी।
‘एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा पाई मेघालय सरकार’
शाह ने कहा कि केंद्र ने मेघालय के लिए 2 मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव रखा था, लेकिन राज्य सरकार एक भी बनाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘50 साल से मेघालय में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है। असम में हमने 5 मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। मोदी सरकार ने मेघालय के लिए 2 मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किए। हालांकि, राज्य सरकार एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाई।’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जो 51 बार पूर्वोत्तर आए और क्षेत्र के विकास में मदद की।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok