सोनाली फौगाट को क्यों बोलना पड़ा- मैं हूं हरियाणा की जाट, खड़ी कर दूंगी सबकी खाट

Parmod Kumar

0
170

मैं हूं हरियाणा की जाट, कर दूंगी सबकी खड़ी खाट। यह कहते हुए भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में उनकी राय जानी। भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का विरोध करना आरंभ कर दिया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनाली फौगाट ने कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ी पार्टी है। पार्टी में किसी के आने व जाने पर उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह कोई बात करती हैं तो उसकी बात ऊपर तक सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके कार्यकर्ताओं के काम नहीं करेगा तो वह उनको सबक सिखाना भी जानती हैं। सोनाली फौगाट ने कहा कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है कोई भी उनका काम करने से मना नहीं कर सकता है, चाहे कोई भी विधायक पार्टी में शामिल हो। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई का नाम लिए बगैर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन काम करने वाला है, क्या आप इस संगठन के अनुरूप काम कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करेगा वही फैसला हमें मंजूर होगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम राणा, संदीप बिल्लेवाल, ओमप्रकाश खिचड़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।