पंजाब पुलिस गुरमीत राम रहीम सिंह को हेलिकॉप्टर से क्यों ले जाना चाहती है, हाईकोर्ट ने की टिप्पणी क्या ये व्यक्ति इतना खास है

Parmod Kumar

0
605

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस को हाईकोर्ट ने जो कहा, उस टिप्पणी को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा- “राम रहीम को हेलिकॉप्टर से क्यों ले जाया जाए,वह भी तब जब सरकार की आर्थिक स्थिति खराब हो।”

जज ने कहा- क्या यह शख्स इस कदर खास है

बता दें कि, कोर्ट में रहीम सिंह का प्रोडक्शन वारंट दिए जाने की मांग की गई, तो हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या यह व्यक्ति इस कदर खास है कि पंजाब पुलिस उसे हेलिकॉप्टर से ले जाने को तैयार है। वह भी ऐसी परिस्थितियों में जब राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है। जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान ने ये टिप्पणी की। सांगवान ने कहा कि “2017 के अगस्त महीने में जब पंचकूला की विशेष अदालत ने राम रहीम को सजा सुनाई थी तो सैंकड़ों करोड़ रुपए की सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। उच्च न्यायालय इस बात को समझता है कि यदि पंजाब की अदालत में पेश होने के आदेश जारी कर दिए गए तो फिर आने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होगी।”

हाईकोर्ट में राम रहीम के वकीलों की तरफ से एफिडेविट पर आपत्ति जताई गई। एसआईटी की तरफ से दाखिल एफिडेविट पर आपत्ति जताते हुए वकीलों ने कहा कि 3200 पुलिसवाले और जैमर की व्यवस्था के साथ पंजाब में लाए जाने की बात की जा रही है। इससे समझा जा सकता है कि राज्य पुलिस खुद कानून-व्यवस्था की समस्या को देख रही है। ऐसे में वकील हाईकोर्ट में राम रहीम का जोर-शोर से बचाव करते दिखे।

उम्रकैद भुगत रहा है राम रहीम

राम रहीम के खिलाफ बहुत से मामले चल रहे हैं। जिनमें सबसे चर्चित मामला था, शिष्याओं से बलात्कार का। आरोप थे कि, वो शिष्याओं से किसी गुफा में दुष्कर्म करता है और मारने की धमकियां भी देता था। ऐसे ही एक मामले में फिलहाल राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने उसके लिए फांसी की सजा मांग ली, लेकिन तब राम रहीम ने नई चाल चली और बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से दया की गुहार लगाई। राम रहीम का कहना है कि वो ब्लड प्रेशर, आंख और किडनी की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में उसको रिहा कर दिया जाए। इसकी सुनवाई के दौरान वो रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा था।