होम BJP राव पर अटलजी के ‘बिगड़े बोल’ रिकॉर्ड में तो मेरा क्यों हटाया?... रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद हाथ जोड़ो जनसभा (Jansabha) का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेशभर से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा भी किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है.
भारत जोड़ो जनसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
दरअसल अधिवेशन के आखिरी दिन रायपुर के जोरा ग्राउंड में कांग्रेस ने बड़ी जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘वो चील उड़ रही होती है, उसे भैंस उड़ रही है. इतना झूठ बोलते हैं’. मोदी जी संसद में कहते हैं, एक अकेले मोदी से पूरा विपक्ष डर गया. इसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘तेरे जैसे कितने लोग आए और चले गए’.
तेरी 56 इंच की छाती लेकर हम क्या करेंगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा में विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. लेकिन, उनका मुख्य फोकस केंद्र की मोदी सरकार ही रही. उन्होंने बीजेपी की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के कितने लोग आजादी के लिए जेल गए, ये लोग नौकरी में लगे थे. आज बोलते हैं, ‘हमलोग देशभक्त हैं. मेरी 56 इंच की छाती है, तेरी 56 इंच की छाती लेकर हम क्या करेंगे, हजारों लोग भूखे मर रहे हैं’.
अदानी मामले पर फिर उठाया सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने अदानी मामले में फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सिर्फ डिक्टेटरशिप चलाते हैं. मैंने राज्यसभा में भाषण दिया, इसको काट दिया. हम कोई गलत शब्द नहीं बोले, हमने सिर्फ हिसाब पूछा कि अदानी की संपत्ति ढाई साल में 13 गुना हो गई. वैसा मंत्र हमको भी बता दें, ऐसा अगर पता चल जाए तो किसी योजना की जरूरत ही नहीं है. जनता का 1 रुपया 13 रुपए हो जाएंगे. जो मंत्र आपने अदानी को पढ़ाया वो हमको भी पढ़ा दो. एक आदमी के लिए उन्होंने पूरे राष्ट्र को गिरवी रख दिया. ये लोकतंत्र के लिए काम करने वाली सरकार नहीं है.
तालाब का पानी पीते हैं छत्तीसगढ़ के लोग
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज के लोकतंत्र में बोलने और लिखने की आजादी नहीं है. आजकल कोई सच बोलता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है. 51 साल हो रहे हैं. मैंने कभी नहीं देखा कि अधिवेशन में धड़ाधड़ रेड डाल जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं है. जंगल में रहते हैं, नदी, बावड़ी और तालाब का पानी पीते हैं. आप तो बॉटल का पानी पीते हैं. आप लोग डर रहे हैं. ईडी को वित्त डिपार्टमेंट से गृह विभाग में क्यों दिया.
डेमक्रैसी में जनता डरती नहीं, उसके पास ही शक्ति
इतना पर भी खरगे नहीं रूके. उन्होंने कहा कि ‘देश के प्रधानमंत्री खुद अप्वाइंटमेंट के ऑर्डर बांटते हैं. ये उनका नहीं, ये पब्लिक सेक्टर हैं. ऐसे बहुत से नाटक मोदी जी करते हैं. लोगों को डराते हैं’. ‘मोदी कहते हैं कि वो अकेले विपक्ष के लिए भारी हैं. छाती ठीक के कहते थे ये मोदी किसी से डरेगा नहीं. तेरे जैसे लोग इस देश में आए और चले गए. डेमोक्रेसी में जनता डरती नहीं है. जनता के पास शक्ति है. उनके पास नोटों और लाठी की शक्ति है तो हमारे पास वोटों की शक्ति है’.
‘मेहनत किया मुर्गा साहब, अंडा खाया फकीर साहब’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निजीकरण पर विरोध जताते हुए कहा कि ये मुसीबत आप के ऊपर आ रही है. किसी अमीर के ऊपर नहीं आ रही. ‘बार-बार 70 साल में क्या किए कहते हैं. 1955 में नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट बनाया. अगर पूछे तो कारखाने का आग दिखा दीजिए. हमने स्टील, सीमेंट, आईआईएम, आईआईटी हमने बनाया. मेहनत किया मुर्गा साहब, अंडा खाया फकीर साहब’.
‘चील उड़ रहा है तो बताते हैं भैंस उड़ रही है’
इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘ये चील उड़ रहा है तो इसे भैंस उड़ रहा है, बोलते हैं. ऐसा झूठ बोल बोलकर आप बेचारे तंग होकर. आखिरी में शाह ने बोला अरे भाई वो तो इलेक्शन जुमले हैं, क्यों सीरियस लेते हो. इलेक्शन जुमले वाले हैं’. नौ साल में 18 करोड़ नौकरी कहां गए. ये देश को बर्बाद करने वाले लोग हैं. बनाने वाले लोग नहीं हैं.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok