गैर-मर्द के साथ होटल के बंद कमरे में ये घिनौना काम करते पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

0
16

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो trending हो रहा है जिसने सबको shock कर दिया है। मामला एक पति-पत्नी का है जहां पति ने अपनी वाइफ को किसी अजनबी के साथ कमरे में पकड़ा।

जब पति ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ बिस्तर पर थी। इस unexpected सीन को देखकर पति emotional हो गया और उसने दर्द भरी आवाज में कहा – “आज मेरी life खत्म हो गई”। पति की इस बात ने वहां मौजूद सभी लोगों को shock कर दिया।

पत्नी इस पूरी situation में कुछ भी explain नहीं कर पाई। वो बस चुपचाप खड़ी रही और उसके चेहरे पर guilt साफ दिख रहा था। पति की आवाज में जो दर्द था वो किसी को भी emotional कर सकता है। उसका भरोसा टूट चुका था और वो अपनी feelings को control नहीं कर पा रहा था।

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई debate छेड़ दी है कि आज के time में relationships में trust कितना important है और कैसे एक गलत decision पूरी life को affect कर सकता है।

 

 

http://<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>दुश्मन मिले हज़ार पर औरत ना मिले गद्दार.. <a href=”https://t.co/q3T9duaV5U”>pic.twitter.com/q3T9duaV5U</a></p>&mdash; 📍हमदर्द अल्फाज़📍 (@HumdardAlfaaz) <a href=”https://twitter.com/HumdardAlfaaz/status/1869113244524413124?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 17, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>