Bugatti को देगी टक्कर, AI से होगी लैस,वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी बनाएगी इलेक्ट्रिक सुपरकार

parmodkumar

0
63

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। वाहन बनाने वाली कंपनियां तो इलेक्ट्रिक गाड़ियां बना ही रही हैं, अब इस मार्केट में वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी भी उतर रही है। जी हां, आपने सही सुना। चीन की ड्रीम टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी, जो हाई-परफॉर्मेंस वैक्यूम क्लीनर और रोबोट बनाने के लिए जानी जाती है, ने आधिकारिक तौर पर अल्ट्रा-लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसका मकसद बुगाटी जैसी दिग्गज कंपनी को टक्कर देना है। कंपनी अपनी पहली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए आपको आगे विस्तार से बताते हैं।

2027 में लॉन्च होगी पहली कार

ड्रीम टेक्नोलॉजी ने बताया कि उसका 2027 में अपनी पहली इलेक्ट्रिनक हाइपरकार पेश करने का प्लान है। यह कार बुगाटी वेरॉन ( Bugatti Veyron ) को टक्कर देगी। कंपनी ने अपनी हाई स्पीड वाली डिजिटल मोटर तकनीक से नाम कमाया है। इस साल कंपनी ने अपनी 200,000 RPM की डिजिटल मोटर के लिए सुलिवन से दुनिया का पहला सर्टिफिकेट हासिल किया। यह तकनीक फिलहाल कंपनी के Z50 स्टेशन वैक्यूम क्लीनर में इस्तेमाल हो रही है। अब इसी तकनीक से ड्रीम कंपनी दुनिया की सबसे तेज कार बनाएगी।

चीनी मीडिया के अनुसार कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 1 हजार स्पेशलिस्ट की टीम बनाई है। इस टीम में स्मार्ट हार्डवेयर और पारंपरिक कार बनाने वाले दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। कंपनी का प्लान इस टीम में और लोग शामिल करने और ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में लंबे समय तक निवेश करने का है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कार

ड्रीम के मुताबिक उनकी हाइपरकार में एक AI कंपैनियन सिस्टम होगा जो ड्राइवर की आदतों, पसंद और यहां तक कि उसकी भावनाओं को भी समझेगा। कहा जा रहा है कि इसका वॉइस सिस्टम पारंपरिक मशीनी प्रतिक्रियाओं से हटकर होगा और इंसानों जैसी आवाज में बातचीत करेगा। यह गाड़ी यूजर्स के स्मार्ट होम सिस्टम और मोबाइल डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकेगी

ड्रीम इस मार्केट में उतरने वाली इकलौती कंपनी नहीं है

आपको बता दें कि ड्रीम टेक्नोलॉजी कभी शाओमी इकोसिस्टम का हिस्सा थी और उनके लिए वैक्यूम क्लीनर और रोबोट बनाती थी, हालांकि अब ऐसा नहीं है। शायद शाओमी को कार बनाने में मिली सफलता ने ड्रीम को भी इस मार्केट में उतरने के लिए प्रेरित किया है। लेकिन, ड्रीम अकेली ऐसी वैक्यूम क्लीनर कंपनी नहीं है जिसने कार बनाने का सपना देखा है। वैक्यूम क्लीनर निर्माता बनाने वाली फेमस कंपनी डायसन (Dyson) ने भी एक समय ऐसी कोशिश की थी और एक इलेक्ट्रिक गाड़ी भी बनाई थी, लेकिन आखिर में प्रोजेक्ट को बंद कर दिया था।