हरियाणा में करेंगे केले की खेती| सेम वाली भूमि में रिकार्डतोड़ पैदावार| HAU| Hisar| Kela Ki Kheti|

lalita soni

0
143

हिसार के चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने केले की एक किस्म को ईजाद किया है, जो ज्यादा पानी वाली जगह में होती है, उसके लिए ऐसी भूमि चाहिए जहां पानी सिर्फ 2 फ़ीट पर हो, ऐसे में किसान वहां ऑर्गनिक केले की फसल ले सकते हैं, जो कहते हैं कि हरियाणा में केला नहीं हो सकता, उनके लिए ये किस्म किसी चमत्कार से कम नही है, समझिये इस फसल का पूरा गणित, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|