गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई के लिए आज से रोकेंगे ट्रेन, आंदोलन लगातार जारी रहेगा

Parmod Kumar

0
34

उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नई सरकार के गठन के बाद वह फिर से अपनी मांग दोहराएंगे। यदि नई सरकार ने भी उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। आज भी शंभु और खनौरी बॉर्डर पर लोग शांति से बैठे हैं। सरकार ने जबरदस्ती किसानों को गिरफ्तार किया है।

अनीश खटकड़ तथा नवदीप जलहेड़ा समेत पांच किसान अभी भी जेलों में हैं, जबकि कुछ को छोड़ दिया गया है। अनीश खटकड़ ने जेल में आमरण अनशन शुरू किया हुआ है। जेल प्रशासन न तो परिजनों को मिलने दे रहा है और न ही उनकी चिकित्सकीय जांच करवा रहा है।

7 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में किसानों ने इनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन भी किया था। अब मंगलवार से रेल रोकी जाएगी। पहले शंभु बॉर्डर पर एक स्थान पर रेल रोकने की योजना है। इसके बाद धीरे-धीरे यह प्वाइंट बढ़ा दिए जाएंगे।

मोहड़ी ने कहा कि यदि सरकार को गिरफ्तार करना है तो उनको करे जिन्होंने यह आंदोलन शुरू करने की कॉल की थी। उसमें वह खुद शामिल हैं। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हैं, लेकिन सरकार युवाओं को निशाना बना रही है। यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

जब तक 23 फसलों की एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून नहीं बनेगा और किसानों की अन्य मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कैप्टन वेद प्रकाश बरसोला, अशोक बल्हारा, खटकड़ खाप के प्रधान हरिकेश काब्रछा मौजूद रहे।