Winter Holidays: हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियां, 15 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

parmodkumar

0
4

हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से सभी विद्यालय पहले की तरह नियमित रूप से खुल जाएंगे।

इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियाओं/प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश संबंधी निर्देशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के मानकों के अनुसार यदि आवश्यक हो, तो 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विद्यालय बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था केवल बोर्ड कक्षाओं के लिए लागू होगी।

विद्यालय शिक्षा विभाग का कहना है कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। आदेश सहायक निदेशक (शैक्षणिक) द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा की ओर से जारी किए गए हैं।