सर्दियां आ गईं! अब AC स्टोर करें टेक्नीशियन के बताए तरीके से, गर्मी में बचेंगे हजारों रुपये

parmodkumar

0
9

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब समय है अपने एयर कंडीशनर को सुरक्षित तरीके से पैक करके रख दिया जाए। ऐसे में अगर आप सिर्फ अपने AC का प्लग वॉल सॉकेट से निकाल कर छोड़ देने वाले हैं, तो यह आपके AC के लिए सही नहीं होगा। दरअसल सीजन के आखिर में AC को पैक करते हुए कुछ सावधानियां जरुर बरतनी चाहिए। इससे अगली गर्मियों में आपके AC में किसी तरह की खराबी नहीं आती और आपके हजारों रुपये बच जाते हैं। इसे बारे में हमने AC टेक्नीशियन शैलेंन्द्र शर्मा से बात की और जाना कि AC को सीजन के आखिर में पैक करने पर किन सावधानियों को बरतना चाहिए।

अगर आप चाहते हैं कि अगली गर्मियां आते ही आपको अपना AC काम करने के लिए तैयार मिले, तो सबसे अच्छा रहेगा कि AC को पैक करने से पहले उसकी सर्विस करवा लें। कई लोग अपने AC को मेंटेंन रखने के लिए सीजन में दो बार भी सर्विस करवाते हैं। ऐसे में अगर आपने भी कुछ समय पहले ही AC की सर्विस कराई थी, तो आप खुद से सॉफ्ट सर्विस करके भी AC को पैंक कर सकते हैं।

अगर आप AC सर्विस के लिए टेक्नीशियन को बुला रहे हैं, तो एक बार अपने AC की गैस का लेवल जरूर चेक करवा लें। अगर उसमें कुछ कमी हो, तो आप अपने AC में रीफिल करवा कर रख सकते हैं। इससे अगली गर्मी में आपको अपना AC इस्तेमाल के लिए तैयार मिलेगा।

अगर आपके AC में ऑटो क्लीनिंग फीचर है, तो AC को स्टोर करने से पहले ऑटो क्लीनिंग मोड पर AC को चला कर छोड़ दें। इससे AC के अंगर मौजूद नमी खत्म हो जाती है। इससे AC के अंदर फंगस या बैकटीरिया पनपने का डर नहीं रहता। अगर AC में ऑटो क्लीनिंग मौजूद नहीं है, तो AC के फैन को कुछ देर के लिए चला कर छोड़ दें। इससे भी AC के अंदर की बची हुई नमी सूख जाती है।

अक्सर देखा गया है कि लोग AC को कवर करके स्टोर करने के बारे में कंफ्यूज रहते हैं, कि उन्हें ऐसा करना चाहिए या नहीं। इस बारे में टेक्नीशियन की राय थी कि ऐसा करना आपके AC के लिए अच्छा रहता है। दरअसल अगर आप AC को अगली गर्मियों के लिए कवर करके छोड़ देते हैं, तो इससे उसमें गंदगी और धूल मिट्टी नहीं जमती। हालांकि अगर आपके यहां चूहों की समस्या हो, तो AC को कवर करके न छोड़े। ऐसा करने से चूहे आपके AC में घर बना सकते हैं और भारी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

AC को स्टोर करते समय जरूरी है कि आप उसकी पावर सप्लाई को ही बंद कर दें। इससे AC का प्लग सॉकेट में लगे-लगे बिजली नहीं खाएगा। इसके अलावा अगर आप AC के साथ स्टेबलाइजर भी इस्तेमाल करते हैं, तो उसे भी बंद कर दें। इससे आपका AC और स्टेबलाइजर अगली गर्मी तक के लिए गहरी निद्रा में चले जाएंगे।