Winter Skin Care: रूखी-बेजान स्किन बन जाएगी बहुत सॉफ्ट, बस इन 5 टिप्स को करें फॉलो,

parmodkumar

0
3

Winter Skin Care Tips -सर्दियां शुरू होने के साथ ही लोगों की स्किन खराब हो रही है. कहीं से डेड स्किन निकल रही है, तो कहीं से स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो गई है. इसी बारे में लोकल 18 ने बात की एक्सपर्ट से. उन्होंने कुछ ऐसे टिप्स बताए जिनकी मदद से आप सर्दियों में भी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं. खास बात ये है कि इन टिप्स के लिए आपको महंगे-महंगे प्रोडक्ट भी नहीं खरीदने पड़ेंगे.

डर्मेटोलॉजी डॉ ज्योति चौहान ने कुछ ऐसे टिप्स बताए जिन्हें कॉलेज से लेकर ऑफिस जाने वाले लोग फॉलो कर के सर्दी के मौसम में अपने स्किन को हेल्दी रख सकते हैं.

गर्म पानी से नहाते हैं तो न करें भूल
डॉ ज्योति ने बताया कि ठंडी के मौसम में अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं, तब इसका खास ध्यान रखें की पानी ज्यादा गर्म ना हो. क्योंकि इससे स्किन बर्न और रेडनेस हो सकती है. इसलिए आप हमेशा गुनगुने पानी से ही नहाए.

त्वचा को मुलायम कैसे बनाएं?
उन्होंने आगे बताया की ठंड के मौसम में हम सभी को एक अच्छा ग्लिसरीन, मॉइश्चराइजर या वर्जिन कोकोनट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो हमारे बॉडी की ड्राइनेस को खत्म करता है और त्वचा को मुलायम रखता है.

ठंड से मौसम में स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. लापरवाही करने से आपकी त्वचा बेजान बन सकती है. parmodkumar….