हरियाणा में ठंड का कहर जारी, 8 जनवरी को हो सकती है तेज बारिश, येलो अलर्ट

Parmod Kumar

0
369

हरियाणा में ठंड का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार सुबह मौसम में करवट ली. इसके साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गई. इसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसके अलावा तेज गति से हवाएं भी चलीं, जिसने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. बारिश के असर से दिन के तापमान में भी काफी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी को तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 जनवरी तक बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी.

बता दें कि राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बुधवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम से बारिश हुई. प्रदेश के सिरसा जिले में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई. हिसार में 13.2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस बारिश से रबी फसलों को संजीवनी मिली है और प्रदेश के किसानों का सिंचाई पर आने वाला खर्च बच गया है.

9 जनवरी तक होगी बारिश

हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवा और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनने से प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 9 जनवरी के दौरान बारिश होगी. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.

किसानों को फायदा

कृषि विभाग के अनुसार यह बारिश सरसों, गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के काफी फायदेमंद साबित होगी। इस बारिश से पाले व बीमारियों से बचाव हो गया. वर्तमान में फसलों की सिंचाई की आवश्यकता थी, जो पूरी हो गई. इससे किसान का सिंचाई पर आने वाला खर्च भी बच गया. इस बारिश से फसलों में बढ़ोतरी होगी, जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा.