रोहतक में ATM बदलकर निकाले पैसे: 70 हजार का लगाया चूना

Parmod Kumar

0
202

हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर में ATM कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पैसे निकलवाने गए व्यक्ति का अज्ञात शख्स ने ATM कार्ड बदल लिया। जब पीड़ित के खाते से पैसे निकले तो उसे वारदात का पता लगा। आरोपी युवक ने ATM इस्तेमाल करके 70 हजार निकाले। कलानौर के वार्ड नंबर 6 निवासी हरबंस ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को स्टेट बैंक के ATM से रुपए निकलवाने गया था। जब वह रुपए निकाल रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति भी वहां पर मौजूद था। उक्त व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके ATM कार्ड बदल लिया। खुद का कार्ड वहीं छोड़ दिया। हरबंस ने अपना समझकर कार्ड संभाला तो देखा कि वह उसका नहीं हैं। कुछ समय बाद बेटी से फोन करके सूचना दी कि खाते से 70 हजार रुपए निकाले गए हैं, जबकि हरबंस ने एक रुपया भी नहीं निकाला था। शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।