क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर 3 बार की ट्रांजेक्शन में खाते से निकाले पैसे

Parmod Kumar

0
184

हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले की एक महिला के साथ क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर शातिर ने 65 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। महिला के खाते से 3 बार ट्रांजेक्शन की गई। आसौदा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ के गांव खरहर की रहने वाली रीना ने बताया कि उसका SBI में खाता है और उसने क्रेडिट कार्ड भी बनवाया हुआ है। उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को SBI बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि वह क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहती है तो उससे संबंधित डिटेल देनी होगी। रीना ने अपने खाते से संबंधित जानकारी उसके साथ शेयर कर ली। इसके बाद पहली बार उसके खाते से 16 हजार 256, दूसरी बार 48 हजार 768 तथा तीसरी बार में 99 रुपए की ट्रांजेक्शन का मोबाइल पर मैसेज आया। उसने तुरंत उसी नंबर पर दोबारा कॉल की तो नंबर ही नहीं मिला। रीना तुरंत एसबीआई की शाखा पहुंची। बैंक अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। रीना के खाते से जिन खातों में नकदी ट्रांजेक्शन हुई, उसकी जानकारी जुटाने के बाद उसने आसौदा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि खातों की जांच की जा रही। उसी आधार पर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।