10 हज़ार की रिश्वत लेते महिला एएसआई कुलविंदर तथा हेड कांस्टेबल गीता को रंगे हाथों किया गिरफ्तार,हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने

lalita soni

0
103
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो

अंबाला के शहजादपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत पर कार्यवाही करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा अंबाला जिला के शहजादपुर पुलिस स्टेशन में ₹10000 की रिश्वत लेते हुए दो आरोपियो महिला एएसआई कुलविंदर तथा हेड कांस्टेबल गीता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी एएसआई कुलविंदर तथा हेड कांस्टेबल गीता द्वारा अंबाला के शहजादपुर पुलिस थाने में दी गई शिकायत पर कार्यवाही करने को लेकर ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।

इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अंबाला के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।