वुमन कॉलेज में नॉन मेडिकल की लगेंगी कक्षाएं, 31 तक पोर्टल पर करें आवेदन

Rajni Bishnoi

0
396

राजकीय महिला कॉलेज में अब नये सत्र से बीएससी नॉन मेडिकल की कक्षाएं भी शुरू होंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी देने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से स्कूलों के 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर जागरूक भी करेंगे। राजकीय महिला कॉलेज में शुरू हुई बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल की 80-80 सीटें अलॉट हुई हैं।

वहीं महिला कॉलेज को दिसंबर माह में ही मेडिकल संकाय शुरू करने की मंजूरी मिली थी। राजकीय महिला कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए अब कॉलेज में बीएससी मेडिकल व बीएससी नॉन मेडिकल संकाय की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सत्र 2020-21 की कक्षा शुरू करने के लिए दिसंबर माह में मंजूरी दे दी है।

जिसके कारण अधिकतर छात्राओं ने अन्य कॉलेजों में दाखिला ले लिया था। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महिला कॉलेज में नॉन मेडिकल संकाय शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। विभाग द्वारा नॉन मेडिकल संकाय के लिए 80 सीटें निर्धारित की हैं। बीएससी ‌मेडिकल व नॉन मेडिकल में प्रवेश लेने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर तक आवेदन पोर्टल को छात्राओं के लिए खोला है। कॉलेज प्राचार्य रामकुमार जांगड़ा ने बताया कि कॉलेज में बीएससी नॉन मेडिकल के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मंजूरी दे दी है। वहीं बीएससी नॉन मेडिकल की 80 सीटें मंजूर की गई हैं।