कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो कितना भी मॉइश्चराइजर क्यों न लगा लें, उनकी स्किन ड्राय ही रहती है। हालांकि गर्मियों में पसीना आने की वजह से आपको अपना चेहरा ड्राय नजर नहीं आता। लेकिन खोई हुई रंगत इस बात को बताती है कि स्किन डिहाइड्रेटेड है यानी उसमें नमी की कमी है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर पानी पिएं और बैलंस्ड डाइट लें। साथ ही यहां बताए गई आयुर्वेदिक लेप के जरिए अपनी त्वचा की देखभाल करें।
त्वचा को हाइड्रेट रखने वाला आयुर्वेदिक लेप बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है।
- 1 चम्मच एलोवरा जेल
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच बादाम का तेल
- 1 चम्मच विटामिन ई कैपसूल
ये सभी चीजें आपके पास घर में उपलब्ध होंगी और यदि नहीं है तो इन्हें खरीद लीजिए। क्योंकि ये हर मौसम में आपकी त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के काम आती हैं।
इस विधि का उपयोग करें
एक बाउल मे एलोवेरा जेल लें। एलोवेरा जेल ऑयली स्किन वालों से लेकर ड्राय स्किन वालों के लिए परफेक्ट मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसमें 99% वॉटर कंटेंट होता है, जो कि स्किन को हाइड्रेड करने में मददगार है। अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें। शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है और नमी को त्वचा में लंबे समय के लिए ब्लॉक कर देता है।
अब अपनाएं यह तरीका
ऐलोवेरा जेल और शहद के बाद इस बाउल में बादाम का तेल डालें। बादाम का तेल ड्राय स्किन पर जादू की तरह काम करता है। ये समय से पहले आने वाले एजिंग साइन्स जैसे रिंकल्स, फाइनलाइन्स को भी कम करता है। आखिर में इसमें एक विटामिन-ई का कैप्सूल काटकर डाल दें। आपका फेस पैक तैयार है। इसे 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं।
फेस पैक सूखने पर
पैक सूखने के बाद चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें। फिर 2 मिनट के लिए इस लेप को चेहरे स्क्रब की तरफ रगड़ें और मालिश करें। इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर दें। आपको पहली ही बार में राहत का अहसास होगा। त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग लगेगी।
सिर्फ 15 दिन में निखर जाएंगा रूप
सिर्फ 15 दिन आप इस लेप का त्वचा पर उपयोग करें। आपकी त्वचा हाइड्रेट हो जाएगी और बहुत सॉफ्ट भी हो जाएगी। आप शुरुआत में हर दिन इस लेप को लगा सकती हैं या फिर दो दिन में एक बार भी इस लेप का उपयोग कर सकती हैं।
स्किन को जवां और टाइट बनाए रखने में यह लेप बहुत अधिक लाभकारी है। विटमिन-ई, बादाम का तेल और ऐलोवेरा जेल के साथ ही शहद, ये सभी इंग्रीडिऐंट्स अर्ली एजिंग को रोकने में बहुत प्रभावी हैं।