Women T20 World Cup: आखिरी ओवर में गिरे चार विकेट और पलट गया मैच, नौ रन भी नहीं बना पाई भारतीय टीम !

parmodkumar

0
19

IND W vs AUS W highlights: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक उस वक्त बेकार चला गया, जब महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से नौ रन दूर रह गई। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन छक्के-चौके की बजाय विकेटों की झड़ी लग गई।

शारजाह: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में रविवार को हुए ग्रुप ए के मैच में भारत को नौ रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हर हाल में जीत चाहिए थी। सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत थी, हरमनप्रीत कौर (नाबाद 54 रन) ) ने अर्धशतक जमाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 14 रन चाहिए थे। जीत नजदीक नजर आ रही थी। पांच विकेट भी बचे थे, लेकिन एनाबेल सदरलैंड ने आखिरी ओवर में पूरा गेम बिगाड़ दिया।

ऐसे गिरे आखिरी ओवर में चार विकेट
भारत को इस ‘करो या मरो’ के मैच की अंतिम छह गेंद में 14 रन की जरूरत थी। एक रन बनने के बाद पूजा वस्त्राकर (09) आउट हो गईं। लिचफील्ड और सदरलैंड ने मिलकर अरूंधति रेड्डी को आते ही रन आउट कर दिया। अंतिम तीन गेंद में 13 रन बनाना मुश्किल था। श्रेयंका पाटिल भी रन आउट हो गईं और राधा यादव को सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया। हरमनप्रीत एक छोर में खड़ी सिर्फ देखती रहीं और दूसरे एंड से चार विकेट गिर गए।

अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल
अब भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड के नतीजे का इंतजार करना होगा और उम्मीद करनी होगी कि वह हार जाए। भारत के दो जीत और दो हार से ग्रुप ए में चार अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीतकर आठ अंक से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं न्यूजीलैंड के चार अंक हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए सोमवार को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।

मैच में क्या-क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम हरमनप्रीत के अर्धशतक और दीप्ति शर्मा के 29 रन के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने भी पावरप्ले में शेफाली वर्मा (20 रन) और स्मृति मंधाना (06) के रूप में दो विकेट गंवा दिए थे। जेमिमा रोड्रिग्स (16 रन) के सातवें ओवर में आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा (29 रन) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 55 गेंद में 63 रन की पार्टनरशिप की पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनकी उम्मीद तोड़ दी। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को एक एक विकेट मिला।