जापान के टोक्यो में खेलों के समर में आज महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल हुआ, इस मैच में इंडिया की टीम को अर्जन्टीना की टीम ने 2-1 के अंतर् से हराया, शुरूआती दौर में गोलकीपर सविता पूनियां का परिवार बेहद खुश नजर आ रहा था लेकिन हाफ टाइम के बाद निराशा हाथ लगी, टीम के प्रदर्शन को लेकर सविता पूनियां के पिता ने कहा, हमने गर्व है हॉकी की दीवार हमारे पास, एक पदक को आएगा ही आएगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह