महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: पिच पर ट्रॉफी रखकर बजाया गिटार, साथ में गाना गा रही पूरी टीम, न्यूजीलैंड के सेलिब्रेशन ने जीता दिल !

parmodkumar

0
26

T20 women world cup final: अनुभवी अमेलिया केर के हरफनमौला खेल के दम पर न्यूजीलैंड ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया। फाइनल जीतने के बाद टीम का सेलिब्रेशन देखने लायक था।

दुबई: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपनी पहली टी-20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए एक शानदार माओरी गीत गाया। 20 अक्टूबर की रात साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद कीवी टीम ने ये जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं ऑलराउंडर अमेलिया केर ने गिटार बजाया और पीछे खड़ी पूरी टीम गाना गाती रहीं।

जबरदस्त गिटार बजाती हैं अमेलिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। गिटार पर समां बांधने से पहले अमेलिया केर ने फाइनल में बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटका कर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया। उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

न्यूजीलैंड ने दिया था 159 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वुलवोर्ट ने 27 गेंद में 33 रन का योगदान दिय लेकिन उन्हें टीम के दूसरे बल्लेबाजों से अच्छा योगदान नहीं मिला। न्यूजीलैंड के लिए केर के अलावा रोजमेरी मेयर ने भी तीन विकेट चटकाये। ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और हैलिडे को एक-एक सफलता मिली।

अमेलिया केर का ऑलराउंडर प्रदर्शन
अमेलिया केर ने 38 गेंद की पारी में चार जबकि हैलिडे ने 28 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके लगाए। टीम के लिए सूजी बेट्स ने भी 31 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एन. म्लाबा ने दो जबकि आयाबोंगा खाका, क्लोई ट्रायोन और नडिन डी क्लर्क को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए थे।

पावरप्ले के बाद फिसली साउथ अफ्रीकी टीम
न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के बाद मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया। 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली अमेलिया केर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वुलवोर्ट को पवेलियन की राह दिखाने के बाद एनेक बोश (चार रन) को विकेटकीपर गेज के हाथों कैच कराया। एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई। केर ने अपने 18वें ओवर में अनरी डर्कसन को बेट्स के हाथों कैच कराकर टूर्नामेंट में 15 विकेट पूरे किये। मेयर ने अगले ओवर क्लोई ट्रायोन (14) और सिनालो जाफ्ता (छह) को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत लगभग पक्की कर दी।