कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर कार्यकर्ताओं का विरोध, बांटे गोभी के पकौड़े
भाजपा से ज्यादा कांग्रेसी खुश, विधायक गोकुल सेतिया पर लगाए आरोप
सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद अनोखा विरोध
सिरसा नगरपरिषद के पहली बार प्रत्यक्ष रूप से हुए चेयरमैन चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जसविंद्र कौर की हार के बाद भाजपा से ज्यादा खुद कांग्रेस के ही कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए। विरोध का यह तरीका चर्चा का विषय बन गया, जब एक कांग्रेसी नेता के समर्थकों ने गोभी के पकौड़े बांटकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
‘विधायक ने खुदाई पार्टी की गोभी’ – कार्यकर्ताओं का आरोप
कांग्रेसी समर्थकों का आरोप है कि सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ काम किया और कांग्रेस की “गोभी खोदने” का काम किया। इसी वजह से रोष स्वरूप गोभी के पकौड़े बनवाकर बांटे गए।
हलवाई बुलाकर बनाए गए गोभी के पकौड़े
कांग्रेस नेता वीरभान मेहता के खास समर्थक वीरेंद्र गोल्डी ने शहर में विशेष हलवाई बुलाकर गोभी के पकौड़े बनवाए और स्थानीय लोगों में बांटे। गोल्डी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस विधायक ने सभी पुराने कांग्रेसी नेताओं की अनदेखी कर दी और उन्हें ‘गोभी’ कहकर किनारे कर दिया।
‘विधायक ने भाजपा सरकार का गुणगान किया’
गोल्डी का कहना है कि विधायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर भाजपा सरकार की तारीफ की और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाकर उनकी प्रशंसा की। इसका नतीजा यह रहा कि जनता ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को वोट दिया।
कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार से रहे दूर
चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता, राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने प्रचार में हिस्सा नहीं लिया, जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि पार्टी की अंदरूनी कलह के कारण यह हार हुई, जिसे अब इस तरह के अनोखे विरोध के जरिए जाहिर किया जा रहा है।