मेयर निखिल मदान की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम आयुक्त कार्यालय में आयोजित वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में निगम क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 7 करोड़ रुपये के बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है।
मेयर मदान ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित कुमासपुर नंदीशाला में 2.34 करोड़ की लागत से पशुओं के लिए शेड लगाएं जायेंगे, जिससे और अधिक गौ वंशों को आश्रय मिल सकेगा। साथ ही नंदीशाला में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-15 में 2.49 करोड़ की लागत से सभी 31 पार्कों का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया जायेगा। साथ ही ओल्ड डीसी रोड की 67.70 लाख रुपये से मरम्मत की जाएगी। वार्ड-5 के देवडू गांव में 95.36 लाख से नया पार्क बनाया जायेगा। इसके अलावा तिरंगा चौक पर बने श्मशान घाट के नवीनीकरण पर 51.87 लाख खर्च किए जायेंगे। बैठक में निगमायुक्त विश्राम मीणा, कमेटी के सह सदस्य एवं निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, उप निगम आयुक्त हरदीप सिंह, राजेंद्र चुघ, संजय कुमार, कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
जिसमें शेड लगाने और टाइल लगाने का प्रावधान होगा। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इन सभी कार्यों को आगामी दिनों में धरातल पर शुरू किया जाएगा।