WPL 2026: सबसे ज्यादा रन और छक्के किसके नाम? मंधाना दोनों में शीर्ष-5 में नहीं; विकेट के मामले में MI का जलवा

parmodkumar

0
12

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आज से आगाज हो रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग का पहला चरण नौ जनवरी से 17 जनवरी तक नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा चरण 19 जनवरी से पांच फरवरी तक वडोदरा (बारोडा) में आयोजित होगा। फाइनल मुकाबला भी वडोदरा में खेला जाएगा। लीग स्टेज में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीन फरवरी को एलिमिनेटर और दो दिन बाद यानी पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। शेड्यूल में सिर्फ दो डबल हेडर मुकाबले हैं।

भारतीय महिला टीम के वनडे विश्व कप जीतने के बाद इस टूर्नामेंट का महत्व बढ़ गया है। इससे टूर्नामेंट में चार चांद लगेगा। साथ ही जून में महिला टी20 विश्व कप होना है। उससे पहले इस टूर्नामेंट को तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। टूर्नामेंट के ओवरऑल स्टैट्स ने दर्शकों को और रोमांचित कर दिया है। इस बार बल्लेबाजों और गेंदबाजों की प्रदर्शन सूची में कई रिकॉर्ड बनते दिख रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन और छक्के लगाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना का नाम नहीं है। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े, जबकि नैट शीवर ब्रंट ने कंसिस्टेंसी दिखाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने तीनों सीजन में कंसिस्टेंसी और आक्रामकता दिखाई। मुंबई इंडियंस की नेट शीवर ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1027 रन बनाए हैं, जबकि स्मृति मंधाना शीर्ष-पांच में नहीं हैं। वह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं।

खिलाड़ी मैच रन उच्चतम स्कोर
नैट शीवर-ब्रंट 29 1027 80*
एलिस पेरी 25 972 90*
मेग लैनिंग 27 952 92
शेफाली वर्मा 27 865 84
हरमनप्रीत कौर 27 851 95*
हेली मैथ्यूज 29 758 77*
स्मृति मंधाना 26 646 81
ऋचा घोष 26 625 69
ग्रेस हैरिस 22 581 72
एश्ले गार्डनर 25 567 79*

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शेफाली वर्मा शीर्ष पर हैं। उन्होंने 49 छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया। भारत की पावर हिटर ऋचा घोष और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर भी इस मामले में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं।

खिलाड़ी मैच छक्के चौके
शेफाली वर्मा 27 49 93
ऋचा घोष 26 30 70
एश्ले गार्डनर 25 26 57
एलिस पेरी 25 25 109
किरण नवगिरे 25 24 44
हेली मैथ्यूज 29 23 104
हरमनप्रीत कौर 27 22 112
सोफी डिवाइन 18 20 45
ग्रेस हैरिस 22 20 74
स्मृति मंधाना 26 20 88

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली खिलाड़ी

स्ट्राइक रेट में शेफाली वर्मा 162.59 के साथ अव्वल हैं, जबकि नैट शीवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर भी शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में हैं। शेफाली ने अब तक तीन सीजन में 162.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 143.50 और शीवर ने 141.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। तेज स्ट्राइक रेट ने बल्लेबाजों को मैच में पलटवार का मौका दिया।

खिलाड़ी मैच रन स्ट्राइक रेट
शेफाली वर्मा 27 865 162.59
हरमनप्रीत कौर 27 851 143.50
नैट शीवर-ब्रंट 29 1027 141.85
एलिस पेरी 25 972 132.96
स्मृति मंधाना 26 646 128.68
मेग लैनिंग 27 952 127.10
हेली मैथ्यूज 29 758 121.47

सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की दो दिग्गज मेग लैनिंग और एलिस पेरी शीर्ष दो स्थान पर हैं। भारत की हरमनप्रीत और शेफाली शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची में हैं। वहीं, स्मृति मंधाना इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं।

खिलाड़ी मैच 50
मेग लैनिंग 27 9
एलिस पेरी 25 8
हरमनप्रीत कौर 27 8
नैट शीवर-ब्रंट 29 8
शेफाली वर्मा 27 6
बेथ मूनी 18 5
एश्ले गार्डनर 25 5
हेली मैथ्यूज 29 5
ताहिला मैक्ग्रा 18 4
ऋचा घोष 26 4
स्मृति मंधाना 26 4

पिछले सीजन्स के विजेता
मुंबई इंडियंस ने 2023 में खिताब जीता था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2024 में चैंपियनशिप जीती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2026 में कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाती है। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा।