हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32 हजार पदों में से 9 ग्रुपों के 11 हजार 990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग द्वारा अगले सप्ताह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर करके इन सभी ग्रुपों के लिए पेपर करवाने की अनुमति मांगी जाएगी। इन ग्रुपों में चार गुना से कम उम्मीदवार हैं, इसलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिन्हें यह अंक नहीं मिलने हैं।
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द करने व सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वेरिफिकेशन करने के बाद सीईटी स्कोर संशोधित जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया हुआ है। हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ आयोग ने डबल बेंच में अपील दायर की हुई है, जिसमें ग्रुप 56 और 57 के पहले से तय पेपर लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी।
डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी। लेकिन अन्य बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाईकोर्ट से नहीं मांगी थी। पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से बचे हुए ग्रुपों के पेपर करने की अनुमति देने का आग्रह किया था लेकिन तब तक आयोग की तरफ से छंटनी का काम नहीं किया हुआ था। अब आयोग ने इन ग्रुपों को छांट लिया है, जिनमें सीईटी अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान अनुसार चार गुना से कम उम्मीदवार हैं।