लापरवाही ने उजाड़ा परिवार| ALM संदीप कुमार की मौत| परमिट लाइन में कैसे आया करंट? XEN HVPN Bilaspur|

parmodkumar

0
21

यमुनानगर: जिले के बिलासपुर में ड्यूटी के दौरान करंट लगने वाले बिजली निगम के एएलएम 28 वर्षीय संदीप कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी है|
दरअसल, निगम ने यहां परमिट लेकर काम किया जा रहा था, संदीप कुमार ट्रांसफार्मर पर जंपर लगाने के लिए चढ़ा था, कि अचानक बंद लाइन में करंट आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया था, उसे गंभीर हालात में पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती कराया गया था, उधर, बिलासपुर थाना पुलिस के सामने घायल कर्मचारी ने बिजली निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जीस पर पुलिस के केस दर्ज कर लिया था, पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि परमिट लेने के बाद भी लाइन में करंट कैसे आया? मामले की जांच की जा रही थी कि 17 दिन बाद जिन्दगी और मौत के बीच झुझते हुए संदीप कुमार ने दम तोड़ दिया|
मृतक संदीप कुमार का परिवार दिहाड़ी मजदूरी करता है, चार बहनों का भाई परिवार का एकमात्र सहारा था, दो साल पहले ही बिना पर्ची बिना खर्ची की सरकार में सरकारी नौकरी में भर्ती हुआ था, लेकिन निगम की लापरवाही ने परिवार उजाड़ दिया, वह शादीसुदा था और उसके एक छोटी बेटी है, जिसके सर से पिता का साया उठा चूका है, परिवार ने लोगों ने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है|

video link: https://youtube.com/shorts/DxFs6mUKMDI?si=qrOsKeEaScy5z_B3