पूर्व भारतीय बल्लेबाज यशपाल शर्मा नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। 66 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। 66 वर्षीय यशपाल का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। वह भारत की 1983 में विश्व कप विजेता बनने वाली टीम के सदस्य थे। उन्होंने छह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। यशपाल ने 1979 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और उन्होंने आखिरी मैच 1985 में खेला। उन्होंने 37 टेस्ट में 33.46 के औसत से 1606 रन बनाए और 42 वनडे 28.8 के औसत से 883 रन जुटाए। यशपाल ने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक जमाए। उन्होंने वनडे में 4 फिफ्टी जड़ीं।
दिलीप कुमार की बदौलत टीम इंडिया में एंट्री
हाल ही में दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हुआ है। यशापल शर्मा एक्टर के बहुत बड़े फैन थे। इतना ही नहीं उनकी टीम इंडिया में एंट्री दिलीप कुमार की बदौलत हुई हुई थी। यशपाल ने एक शो में खुलासा किया था कि उनका करियर दिलीप कुमार साहब के कारण ही बन पाया था। उनकी सिफारिश के बाद ही टीम में एंट्री मिली थी। दिलीप कुमार ने पंजाब का रणजी मैच देखने के बाद शर्मा के लिए बीसीसीआई में राजसिंह डुंगरपुर से बात की थी। यही वजह थी कि यशपाल के मन में एक्टर के लिए असीम प्यार रहा। जब भी वह दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने की खबर सुनते थे तो असहज हो जाते थे।