हरियाणा के इस स्टेट हाईवे पर 400 मीटर तक आता है पंजाब, हाईवे पर कभी हरियाणा में शराबबंदी में मिलती थी शराब, अब दो पेट्रोल पंप पर मिलता है सस्ता तेल, सड़कनामा की टीम ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र में डबवाली से चौटाला जाते दिखाया ये किस्सा, पंजाब होने के कारण स्थित ढाबा पर भी उमड़ती है भीड़, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।