ये कैसा आयुष्मान भारत? पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टर ने मांगे 12 लाख!

Parmod Kumar

0
407
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सुबाखेड़ा में एक बीपीएल परिवार के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है, इस परिवार की महिला मनप्रीत कौर के गुर्दे फेल हो गए हैं, उनको गुर्दा ट्रांसप्लांट करवाना पड़ेगा, गुर्दा देने के लिए पति तैयार है लेकिन इलाज के डॉक्टर ने 12 लाख का खर्च बता दिया है, पिछले कई दिनों से पत्नी को लेकर बड़े शहरों के चक्कर दिहाड़ीदार मजदूर काट रहा है, खुद के परिवार का आयुष्मान भारत कार्ड भी है, घर में छोटे बच्चे हैं, लेकिन फिर भी किसी का भी दिल नहीं पसीज रहा है, सरकार बेशक ये दावे कर रही है कि आयुष्मान कार्ड से इलाज फ्री मिलता है लेकिन धरातल पर दावे फेल होते दिख रहे हैं, आज सड़कनामा टीम इस परिवार के पास पहुंची है, हमारी आपसे अपील भी है कि इस परिवार की मदद की जाये ताकि 36 वर्षीय ये महिला स्वास्थ्य होकर बच्चों के पास रहे, पूरा परिवार खासकर बच्चे मां को तिल तिलकर मरते देख रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here