ये किसकी लापरवाही? डिंग मंडी के खरीद केंद्र पर भीगा लाखों का गेहूं, अब मारने लगा है सड़ांध!

Parmod Kumar

0
613

हरियाणा के सिरसा जिले के डिंग मंडी खरीद केंद्र पर पिछले कई दिनों से किसानों का गेहूं बारिश में भीग रहा है, आलम यह है कि अब गेहूं में जोरदार बदबू आने लगी है, खुले में पड़ा हुआ गेहूं सड़ांध मारने लग गया है, किसानों का कहना है कि ये मार्किट कमेटी कि लापरवाही है, किसानों के पास गेहूं को ढकने के लिए कोई प्रबंध नहीं है, जिससे किसानों को बड़ा चुना लग रहा है, सूत्रों का कहना है कि इसी सड़ांध मरते हुए गेहूं को बोरियों में भी भरा जा रहा है, जिससे सीधे तौर सरकार को बड़ा नुक्सान हो रहा है, स्थिति ये है कि कोई भी व्यक्ति यहां गेहूं के पास खड़ा नहीं हो सकता क्योंकि बदबू के चलते किसानों को भी परेशानी हो रही है, सवाल उठता है कि ये लापरवाही किसकी है? बार-बार किसानों के आग्रह पर आज सड़कनामा कि टीम मंडी का दौरा करने पहुंची तो खुलकर लापरवाही सामने आयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here