हरियाणा के हिसार में स्थित जिंदल चौक पर राबड़ी बेचकर लाखों रूपये कमाने वाले किसान की कहानी देखिये, गोरछी गांव के किसान कोर सिंह के राबड़ी के दीवाने हैं हिसार के लोग, हर रोज 2 क्विंटल राजस्थानी राबड़ी पिलाते हैं कोर सिंह, अपने खेत की फसल से हिसार के लोगों को बाजरे और मोठ की राबड़ी तैयार करते हैं कोर सिंह, गर्मियों में रामबाण है राबड़ी, जानिए इस किसान ने बताये राबड़ी के फायदे, अगर आप को भी राबड़ी चाहिए तो चले आइये जिंदल चौक, देखिये इस किसान ने पहले राबड़ी के फायदे बताये फिर हिसार के लोगों के लोगों के लिए देशी कोल्ड ड्रिंक लेकर आये, हर कोई यहां कोर सिंह की राबड़ी का शौकीन, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।