इसी कड़ी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत 62 रेलवे स्टेशनों की बिडिंग लगाने की योजना बनाई है। योजना के तहत प्राधिकरण 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच अलग-अलग देशों के निवेशकों के लिए वर्चुअल रोडशो आयोजित करेगा। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशल भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा।
14 से 19 जनवरी तक निवेशकों से होगी मीटिंग
जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को दो भागो में बांटा गया है। पहला स्टेशन परिसर और दूसरा व्यावसायिक विकास। स्टेशन परिसर के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस गुंबद के आकार वाली नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो आगमन और प्रस्थान के दो-दो रास्ते होंगे। इतना ही नहीं, नई रेलवे इमारत के साथ ही रेलवे ऑफिस, रेलवे क्वॉर्टर भी बनाये जायेगे
ppp मोडल के तहत होगा बिकसित
आरएलडीए ये पैसा प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के ज़रिए जुटाएगा। इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट की प्रक्रिया पूरी होगी और बिड के जरिए जून 21 तक प्राइवेट पार्टनर तय कर लिए जाएंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साझा की तस्वीरें
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन की फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट (रेल, मेट्रो, बस) अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही एक ही जगह पर यात्रियों को सभी तरह की जरूरतें मुहैया कराने के मद्देनजर भविष्य में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा नजर आएगा।