ये तस्वीर देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा ,रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई डिजाइन की फोटो को शेयर करते हुए कहा-कुछ साल बाद ऐसा दिखाई देगा दिल्ली रेलवे स्टेशन

Rajni Bishnoi

0
403

इसी कड़ी में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत 62 रेलवे स्टेशनों की बिडिंग लगाने की योजना बनाई है। योजना के तहत प्राधिकरण 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच अलग-अलग देशों के निवेशकों के लिए वर्चुअल रोडशो आयोजित करेगा। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशल भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा।

14 से 19 जनवरी तक निवेशकों से होगी मीटिंग

रेल भूमि विकास प्राधिकरण की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि ये रोडशो 14 से 19 जनवरी तक सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन जैसे देशों के निवेशकों और डेवलपर्स के साथ ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को डिजाइन और निर्माण के तहत 60 साल की रियायत अवधि के हिसाब से विकसित किया जाएगा
आगमन और प्रस्थान के दो-दो रास्ते

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को दो भागो में बांटा गया है। पहला स्टेशन परिसर और दूसरा व्यावसायिक विकास। स्टेशन परिसर के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस गुंबद के आकार वाली नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो आगमन और प्रस्थान के दो-दो रास्ते होंगे। इतना ही नहीं, नई रेलवे इमारत के साथ ही रेलवे ऑफिस, रेलवे क्वॉर्टर भी बनाये जायेगे

बिल्कुल एयरपोर्ट जैसी सुविधा
दूसरी ओर, स्टेशन परिसर के साथ होटल और आवासीय परिसर भी तैयार किए जाएंगे। माल ढुलाई के लिए स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टी-मॉडल परिवहन केंद्र, 40 मंजिला ट्विन टावर और पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए अलग रास्ते बनेंगे।
स्टेशन और उससे जुड़े इलाकों के री-डेवेलपमेंट के इस प्रॉजेक्ट की लागत करीब 5,000 करोड़ रूपए होगी। जबकि इस इलाके से जुड़े व्यावसायिक डेवेलपमेंट में करीब 1,200 करोड़ रूपए अलग से खर्च होंगे।

ppp मोडल के तहत होगा बिकसित

आरएलडीए ये पैसा प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के ज़रिए जुटाएगा। इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट की प्रक्रिया पूरी होगी और बिड के जरिए जून 21 तक प्राइवेट पार्टनर तय कर लिए जाएंगे।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साझा की तस्वीरें

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन की फोटो को शेयर करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट (रेल, मेट्रो, बस) अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही एक ही जगह पर यात्रियों को सभी तरह की जरूरतें मुहैया कराने के मद्देनजर भविष्य में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा नजर आएगा।